हसनपुर: उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता संजीव कुशवाहा ने की. संचालन सत्यनारायण यादव ने किया. संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने संगठन की मजबूत पर जोर दिया. आगामी 15 फरवरी को पटना में प्रस्तावित राज्यस्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अपील की. विधानसभा के प्रत्येक बूथ से कम से कम पांच कार्यकर्ता को पटना चलने का आह्वान किया.
आने वाले विधानसभा चुनाव को चुनौती के रूप में लेने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के गुमराह से बचें. राज्य महिला आयोग की सदस्या रीना देवी ने वर्तमान राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जदयू ने महिलाओं को जो पचास प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था उसे पूरा किया. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव में जदयू को मदद करने की अपील की.
कार्यक्रम को डॉ दुर्गेश राय, देवनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज राय, संजीव कुमार, सत्यनारायण यादव, शिव शंकर यादव, संजीव चौधरी, कन्हैया सिंह, उमा शंकर सिंह, रामचंद्र पासवान, संजय शितांशु, देवेंद्र सिंह, रामाश्रय यादव, कैलाश राय, गरीब मालाकार, अवधेश कुमार राय, रवींद्र कुमार रवि, राजू यादव, जयनारायण महतो, सत्यनारायण महतो, सिकंदर महतो, माया शंकर सिंह, संजय सिंह, बिजली देवी, महेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया.