Advertisement
समस्तीपुर कॉलेज के कर्मी को मारी गोली
समस्तीपुर : समस्तीपुर से घर लौट रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने मध्य विद्यालय खजुरी के पास शुक्रवार की देर शाम गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. जख्मी समस्तीपुर कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कैलाश ठाकुर है. बताया जाता है […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर से घर लौट रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने मध्य विद्यालय खजुरी के पास शुक्रवार की देर शाम गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. जख्मी समस्तीपुर कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कैलाश ठाकुर है.
बताया जाता है कि कैलाश ठाकुर अन्य दिनों की तरह ही साइकिल से अपने घर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव जा रहे थे. इसी क्रम में पल्सर बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उसके कंधे में लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग वहां आ धमके. लोगों को देख अपराधी भागने में सफल रहे. लोगों ने घायल को निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के कारणों को पता नहीं चल सका है. इस संबंध में एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि गोली निकाल दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement