Advertisement
मुख्य आरोपित भूषण गिरफ्तार
बिथान : थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव में हुए तेजाबी हमले का आरोपित आखिरकार नौ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात उसे थाना चौक के निकट से धर दबोचा. इससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार भूषण यादव के बोलेरो से कहीं […]
बिथान : थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव में हुए तेजाबी हमले का आरोपित आखिरकार नौ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात उसे थाना चौक के निकट से धर दबोचा. इससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार भूषण यादव के बोलेरो से कहीं भाग जाने की जानकारी पुलिस को हाथ लगी.
इसके बाद से स्थानीय पुलिस ने बिथान बाजार पर पैनी नजर गड़ा दी. इसी क्रम में रात को अचानक एक बोलेरो पर सवार होकर भूषण को निकलता हुआ देख कर पुलिस ने उसे रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही वाहन को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी है.
चालक से भी पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष अमजद अली ने संपर्क करने पर बताया कि गिरफ्तार भूषण से घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है. इससे अनुसंधान में प्रगति होगी. वहीं जब्त वाहन और हिरासत में लिये गये चालक व दो अन्य व्यक्ति के बाबत उन्होंने बताया कि उसकी जांच की जा रही है. यदि संदेह हुआ तो पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी अन्यथा उसे मुक्त भी किया जा सकता है. देर रात पुलिस को मिली इस सफलता से जहां पुलिस को राहत मिली है. क्योंकि पुलिस इस घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पिछले करीब 9 महीने से पसीने बहाती आ रही है लेकिन अब तक पुलिस को शत प्रतिशत सफलता हाथ नहीं लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement