समस्तीपुरः कक्षा में एक साथ अध्ययनरत सभी बच्चों के मानसिक विकास की गति एक समान नहीं होती है. शारीरिक तौर पर फिट पर मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के विकास के लिए शिक्षा विभाग ने बूस्टर क्लास की व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए पठन-पाठन की समय सारणी में आवश्यक तब्दीली भी की जा चुकी है.
10 बजे से 4 बजे तक चलने वाली कक्षाओं की समय सीमा अब 9 से 3 बजे तक कर दी गई है. शेष बचे एक घंटे में बूस्टर क्लास चलाने की जिम्मेवारी शिक्षकों को सौंपी गयी थी.परंतु विभागीय आदेश को ताक पर रख क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय 3 बजे ही बंद हो जाते हैं.
ज्ञात हो कि इस योजना के तहत स्पेशल बूस्टर क्लास में अध्ययनरत बच्चों को मानसिक तौर पर उनकी कक्षाओं के अनुकूल बनाने के लिए सितंबर महीने तक का समय निर्धारित किया गया. यदि यह नवीन योजना विद्यालय में सही ढंग से संचालित हो तो कई बच्चों का भविष्य संवर जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि बूस्टर कक्षा के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गये हैं. बूस्टर कक्षा नहीं चलाने वाले विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई की जायेगी.