समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को पर्यावरण प्रदूषण विषय पर सेमिनार हुआ. संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने पर्यावरण की आवश्यकता को रेखांकित किया. प्रदूषण को प्रकृति के लिए खतरनाक बताया. विभागाध्यक्ष डॉ उमा सिन्हा ने पर्यावरण प्रदूषण से पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व पर पड़ने वाले कुप्रभावों की चर्चा की. सतयशील मिश्रा, मो. ए. सलाम ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण मुख्य रूप से मानवजनित समस्या है. संचालन डॉ सच्चिदानंद तिवारी ने किया. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. क्रांति कुमार के नेतृत्व में पीजी सेमेस्टर तीन और सेमेस्टर प्रथम के छात्रों के लिए शनिवार को भारत में मुद्रास्फीति का वर्तमान परिदृश्य विषय पर आंतरिक सेमिनार का आयोजन होगा. प्रधानाचार्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. विदित हो कि सेमिनारों में पीजी के छात्रों की उपस्थिति आवश्यक मानी जा रही है. वर्गों में उनकी उपस्थिति और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों पर भी उनका मूल्यांकन शिक्षकों के द्वारा किया जाता है. प्रधानाचार्य ने इसलिए भी और कैंपस पर शैक्षणिक वातावरण विकास के लिए सेमिनारों के अनवरत आयोजन पर जोर दिया.
Advertisement
प्रकृति के लिए प्रदूषण खतरानाक : प्राचार्य
समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को पर्यावरण प्रदूषण विषय पर सेमिनार हुआ. संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने पर्यावरण की आवश्यकता को रेखांकित किया. प्रदूषण को प्रकृति के लिए खतरनाक बताया. विभागाध्यक्ष डॉ उमा सिन्हा ने पर्यावरण प्रदूषण से पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व पर पड़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement