12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23500 दोषपूर्ण मीटर को अविलंब बदलें : डीएम

फोटो संख्या : 1डीएम ने की विद्युत कंपनी के कार्यों की समीक्षा प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में बुधवार को विद्युत कंपनी के कायार्ें की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. लेकिन, आपूर्ति के […]

फोटो संख्या : 1डीएम ने की विद्युत कंपनी के कार्यों की समीक्षा प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में बुधवार को विद्युत कंपनी के कायार्ें की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. लेकिन, आपूर्ति के अनुरूप राजस्व का नहीं प्राप्त होना गंभीर बात है. उन्होंने समस्तीपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 12000, दलसिंहसराय के 9000 व रोसड़ा के 2500 दोषपूर्ण मीटर को अविलंब बदलने का निर्देश दिया. डीएम ने सरकारी भवनोंव कार्यालयों में बिजली बिल का भुगतान ससमय किया जा सके, इसके लिए मीटर लगाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने अभियंताओं से कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित गति से समस्या का निष्पादन करें. जिले में चल रहे ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य होना है. एक राजस्व गांव का कार्य पूरा करने के उपरांत ही दूसरे गांव का कार्य शुरू करें. लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन दो गांवों को टेकअप करें. वहीं सहायक विद्युत अभियंता शहरी एवं ग्रामीण, रोसड़ा व कल्याणपुर में बिजली से संबंधित परिवाद पत्र ज्यादा लंबित हैं. अविलंब निष्पादन की प्रक्रिया शुरू करते हुए जनहित में निबटारा करें. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता विंध्याचल प्रसाद, एसडीओ शहरी एमके शर्मा, ग्रामीण चंदन यादव, जेइ रामशोभित राय, ललित कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें