समस्तीपुर. बिहार राज्य डाटा इंट्रीकंप्यूटर ऑपरेटर संघ की जिला इकाई ने राज्य इकाई के आह्वान पर मंगलवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ स्थल परिसर में चार सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन धरना देकर दिया.
अध्यक्षता अनुराग नंदन ने की. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आंदोलन में पूरे बिहार के 10 हजार से बेल्ट्रॉन से संबंधित ऑपरेटर अवकाश पर है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में भी हमारा आंदोलन और तेज होगा. जिला मंत्री रामयतन कुमार ने कहा कि हमे बिचौलियों से मुक्त कराकर सरकार सीधे अपने अधीन से वेतन आदि का भुगतान करे.
धरना को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री लक्ष्मीकांत झा ने भी संबोधित किया. उनकी मांगों नियमावली का गठन करने, 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षित करने, आउटसोर्सिंग की व्यवस्था समाप्त कर तृतीय संवर्ग में समायोजन करने व मानदेय में प्रत्येक वर्ष 15 फीसदी की वृद्धि कर भुगतान करना शामिल है. मौके पर राकेश कुमार राय, अमित कुमार, चमन सिंह, कमल ठाकुर, चंद्रकांत मंडल, मधु कुमारी, अर्चना कुमारी, विजय आनंद, संगीता कुमारी, नटवर लाल, विजय यादव, रंजन कुमार, संदीप शेखर, संजीव कुमार आदि मौजूद थे. बता दें कि संघ ने अपनी मांगों को लेकर विगत 2 फरवरी से दो दिवसीय धरना पर थे.