13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थदंड के खिलाफ अपीलवाद दायर करने पर बनी सहमति

फोटो संख्या : 9संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता डीइओ कार्यालय पर दिया धरना प्रतिनिधि, समस्तीपुरडीइओ कार्यालय परिसर में सोमवार को संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया. लेकिन सूचना के बावजूद ना ही डीइओ वार्ता के लिए उपस्थित हुये और ना […]

फोटो संख्या : 9संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता डीइओ कार्यालय पर दिया धरना प्रतिनिधि, समस्तीपुरडीइओ कार्यालय परिसर में सोमवार को संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया. लेकिन सूचना के बावजूद ना ही डीइओ वार्ता के लिए उपस्थित हुये और ना ही कोई प्रतिनिधि को भेजा गया. इससे आक्रोशित मोरचा से जुड़े पदधारकों ने आगामी 5 फरवरी से जिले के विद्यालयों में संचालित एमडीएम से एचएम को अलग रहने की अपील करते हुए एचएम पर लगाये गये अर्थदंड के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में अपील वाद दायर करने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व धरना सभा को संबोधित करते हुए मोरचा के डॉ पवन कुमार पासवान ने कहा कि शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जिम्मेवारी दी गयी है. लेकिन, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार व शिक्षा विभाग हमारे जिम्मेवारियों को एक साजिश के तहत बेवजह अपमानित किया जा रहा है. डीइओ ने जिस तरह से विद्यालयों के एचएम पर अर्थदंड लगाया है वह उनके कार्य में लापरवाही को दर्शाता है. रामचंद्र राय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर एमडीएम योजना का संचालन तो किया जा रहा है. लेकिन, शिक्षकों का मानसिक व आर्थिक रूप से भी शिक्षा पदाधिकारी भयादोहन कर रहे हैं. चंद्रशेखर प्रसाद राय ने कहा कि साधनसेवियों के जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई करना गलत है. जांच प्रतिवेदन की उच्च स्तरीय जांच हो. मौके पर जिप सदस्य रंजीत निर्गुणी, कुमार गौरव, मो. अब्दुल कयूम, सब्बीर आलम, जय किशोर राय, रामनाथ कुमार, हरिमोहन चौधरी, शिवचंद्र राय, मो. रइसउद्दीन, सुमन कुमारी, भारती कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. वहीं मोरचा के पदधारकों ने डीइओ को 10 सूत्री मांग पत्र भी समर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें