17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 2377 छात्र

सभी प्रखंडों से प्राप्त हुआ था 2396 आवेदनजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 7 को समस्तीपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा आगामी सात फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने 4 फरवरी को सभी केंद्राधीक्षकों व बीइओ […]

सभी प्रखंडों से प्राप्त हुआ था 2396 आवेदनजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 7 को समस्तीपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा आगामी सात फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने 4 फरवरी को सभी केंद्राधीक्षकों व बीइओ को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार सभी बीस प्रखंडों से 2396 आवेदन प्रवेश परीक्षा के लिए प्राप्त हुए थे. इसमें से विभिन्न कारणों से 19 आवेदन को रद्द किया गया है. जबकि 2377 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. सर्वाधिक 364 आवेदन विभूतिपुर प्रखंड से प्राप्त हुए हैं. जबकि बिथान से सबसे कम 41 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बताते चलें कि विभूतिपुर के 364, बिथान के 41, दलसिंहसराय के 78, हसनपुर के 96, कल्याणपुर के 155, खानपुर के 141, मोहनपुर के 50, मोहिउद्दीननगर के 73, मोरवा के 59, पटोरी के 73, पूसा के 146, रोसड़ा के 275, समस्तीपुर के 302, सरायरंजन के 73, सिंघिया के 88, शिवाजीनगर के 42, ताजपुर के 50, उजियारपुर के 119, वारिसनगर के 93 व विद्यापतिनगर के 59 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं कल्याणपुर के 5, खानपुर के 1, पटोरी के 1, पूसा के 1, समस्तीपुर के 5, सिंघिया के 4, वारिसनगर के 1 व विद्यापतिनगर के 1 आवेदन को रद्द किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें