समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव से पांच बच्चों को छोड़ कर एक महिला फरार हो गयी है. हालांकि अब तक मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. लेकिन परेशान परिजन गुपचुप तरीके से खोज में लगे हैं. असफलता मिली तो मामला पुलिस तक भी पहुंच सकता है. ग्रामीणों की मानें तो महिला की शादी करीब बीस वर्ष पहले हुई थी. उसके पांच बच्चे हैं. इसमें से एक पुत्री की शादी भी उसने करा चुकी है. उसके पति का निधन वर्षों पूर्व हो चुका है. इसके कारण वह गरीबी में जीवन बसर कर रही थी. अचानक रविवार की रात के बाद से उसके बच्चे उसे गांव में ढूंढ रहे हैं परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. इसके कारण कुछ लोग उसके फरार होने तो कुछ अज्ञात आशंका को भी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता तो महिला के सामने आने पर ही चलेगा. इसकी तलाश में उसके परिजनों के साथ गांव वाले भी जुटे हैं.
Advertisement
पांच बच्चों को अकेला छोड़ मां फरार
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव से पांच बच्चों को छोड़ कर एक महिला फरार हो गयी है. हालांकि अब तक मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. लेकिन परेशान परिजन गुपचुप तरीके से खोज में लगे हैं. असफलता मिली तो मामला पुलिस तक भी पहुंच सकता है. ग्रामीणों की मानें तो महिला की शादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement