कल्याणपुर. प्रखंड के चार गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चयन किया है. 10 वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं जो मेधा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें बेहतर रख रखाव के साथ गुरूकुल में दक्ष शिक्षकों द्वारा मेधा पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित है. संस्थान के योजना अनुसार गुरूकुल सामाजिक जवाबदेही के तहत जिले में मेधा परीक्षा आयोजन कर गरीब एवं मेधावी बच्चों को चयनित कर इन्हे बेहतर जिंदगी बनाने की योजना है. इसमें 9 वीं पास छात्र-छात्राओ का चयन कर संस्थान अपने देखरेख में पहले तो 10 वीं के परीक्षा में बिहार में अव्वल लाने के लिए मार्ग दर्शित करेगा. साथ ही इनके भविष्य निर्माण के लिए आगामी इंटर एवं इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार करेगी. इस दरम्यान इन सभी गरीब बच्चों का सारा खर्च संस्थान बहन करेगी. चयनित बच्चों में बाकेपुर के दिलीप राय का पुत्र प्रिंस कुमार, वीरसिंहपुर के जयकुशन साह के पुत्र पुष्पम कुमार, मधुरापुर टारा के प्रकाश राम का पुत्र सुमित कुमार, वीरसिंहपुर के राम प्रकाश साह के पुत्री माला कुमारी. संस्थान के निदेशक सौरभ चौधरी बताना है कि जिले में एक भी गरीब और मेधावी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बाधित नहीं होगी. ऐसे बच्चों के लिए सारा खर्च गुरूकुल संस्थान उठायेगी.
Advertisement
गुरूकुल ने प्रखंड के चार गरीब बच्चों को लिया गोद
कल्याणपुर. प्रखंड के चार गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चयन किया है. 10 वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं जो मेधा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें बेहतर रख रखाव के साथ गुरूकुल में दक्ष शिक्षकों द्वारा मेधा पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित है. संस्थान के योजना अनुसार गुरूकुल सामाजिक जवाबदेही के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement