23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर से छह इंच ऊपर चूल्हा रखें : मिश्रा

खानपुर. प्रखंड के मिश्रा भारत गैस ग्रामीण वितरक के तत्वावधान में गैस जलाने की विधि से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रशिक्षण एजेंसी के संचालक संजय कुमार मिश्रा ने दिया. उन्होंने महिलाओं को ईंधन बचाओ जनधन बचाओ के तहत प्रशिक्षण दिया. उन्होंने गैस जलाने व इसकी रख रखाव की विधि समझाते हुए कहा […]

खानपुर. प्रखंड के मिश्रा भारत गैस ग्रामीण वितरक के तत्वावधान में गैस जलाने की विधि से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रशिक्षण एजेंसी के संचालक संजय कुमार मिश्रा ने दिया. उन्होंने महिलाओं को ईंधन बचाओ जनधन बचाओ के तहत प्रशिक्षण दिया.

उन्होंने गैस जलाने व इसकी रख रखाव की विधि समझाते हुए कहा कि गैस सिलिंडर से कम से कम छह ईंच की उंचाई पर गैस चूल्हा रखें. इससे अगर सिलिंडर से कहीं भी गैस लीक करता है तो इसकी महक रसोइया को पहले लग जाती है. इससे वह सतर्क हो कोई बड़ी दुर्घटना से बच सकता है.

श्री मिश्रा ने कहा कि खाना बनने के बाद पहले रेगुलेटर से गैस की आपूर्ति बंद कर देनी चाहिए. उसके बाद ही उपर चूल्हा का बरनर को ऑफ करें. वहीं उन्होंने सिलिंडर के ऊंचाई से नीचे चूल्हा नहीं रखने की सलाह महिलाओं को दी. साथ ही इसके नीचे रखने पर उत्पन्न होने वाले खतरों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया. जिस घर में भरा हुआ सिलिंडर रखा जाता है. वहां कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखने की बात कही. मौके पर साके त कुमार, नरेंद्र मिश्रा, अवधेश राय, विकास कुमार सिंह, श्याम कुमार, शोभाकांत मिश्र, श्याम सुंदर प्रसाद, राम उद्गार साह समेत दर्जनों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें