हसनपुर. लागातार दो दिनों से भारतीय स्टेट बैंक में लिंक फेल रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है.
उपभोक्ता मुकेश चौधरी, विकास चांद, संजीव कुमार सुमन, प्रमोद यादव आदि ने बताया कि बराबर बैक में लिक फेल रहने के कारण उन लोगों को व्यावसायिक दृष्टिकोण से नुकसान उठाने के साथ साथ आगे के कारोबारी के सामने फजीहत झेलनी पड़ती है. उपभोक्ताओं ने शाखा प्रबंधक से आग्रह किया कि लिंक की समस्या से उन्हें स्थायी रुप से निजात दिलाने की दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए.
इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक अरविंद शाही ने बताया कि बीएसएनएल का केबल कहीं कट गया था. इसके कारण लिंक फेल है. ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है. बराबर लिंक फेल रहने के सवाल पर उन्होंने बताया कि बराबर लिंक फेल नहीं रहता है. तीव्रता कम रहने एवं लोड अधिक रहने के कारण लोगों को कभी कभी परेशानी होती है. बैंक के लिंक की तीव्रता बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारी से आग्रह किया गया है.