विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी ध्रुव नारायण साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही सागर साह, नागर साह, सौदागर साह, शांति देवी, सीता देवी, मीरा देवी, सुनील साह, अनिल साह, संजीव साह को आरोपित किया है. घटना के बाबत प्रार्थी ने बताया है कि आरोपितों ने जुट कर घर की जमीन जबरन रजिस्ट्री करने के लिए कहा.
परिवार की राय नहीं होने की जानकारी देने पर आरोपित ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. इसके साथ ही मारपीट करते हुए घर में रखी पेटी से 15 हजार रुपये का जेवर ले लिया.
दूसरी ओर नरहन गांव के सागर साह ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए ध्रुव साह, सुभाष साह, विकास साह, सुभाष साह को नामजद किया है. इसका कहना है कि अभियुक्तों ने जबरन घर की बगल वाली जमीन में घर बना रहे थे. मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस दोनों ही प्राथमिकी को दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है.