फोटो संख्या : 5रेल परिसर में लगे प्रदर्शनी इंजन में सुरक्षा की अनदेखी कभी हो सकती बड़ी हादसाप्रतिनिधि, समस्तीपुरस्थानीय जंकशन के सौंदर्यीकरण के साथ आम लोगों के दर्शनार्थ लगाये गये प्रदर्शनी इंजन में सुरक्षा मानकों की उपेक्षा प्रतीत होती है. इससे कभी हादसा हो सकता है. बता दें कि प्रदर्शनी इंजन के पास कई लोग बैठ कर समय गुजरते हैं. वहीं शाम ढलने के बाद कुछ लोग इस पर आराम भी फरमाते नजर आ जाते हैं. यह वही वक्त होता है जब इंजन को रोशन करने के लिए रेलवे की ओर से इसमें बिजली की सप्लाइ शुरू की जाती है. इसके कारण स्पर्शाघात जैसी घटना होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. जंकशन परिसर में हो रही चर्चा को सही मानें तो गत दिनों एक दो लोगों को हल्का झटका भी महसूस हुआ है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. बावजूद इसके सुरक्षा मानकों को लेकर बार बार रेल प्रशासन की ओर निगाहें उठने लगी है. इस बाबत संपर्क करने पर सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम कहते हैं कि प्रदर्शनी इंजन के आसपास सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित विभाग से संपर्क किया गया है. अविलंब इस दिशा में कदम उठाये जायेंगे. वैसे आम लोगों और यात्रियों को भी इंजन के एकदम करीब नहीं जाना चाहिए. इंजन दर्शनीय है इसे दूर से भी देखा व समझा जा सकता है. बताते चलें कि तात्कालीन जीएम मधुरेश के आगमन को लेकर डीआरएम अरुण मलिक ने इसे रेल परिसर में आनन फानन में रेल प्रशासन की सहयोग से लगाया था. अब इसकी सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाया जाना चाहिए.
Advertisement
हादसे का सबब बन सकता है प्रदर्शनी इंजन
फोटो संख्या : 5रेल परिसर में लगे प्रदर्शनी इंजन में सुरक्षा की अनदेखी कभी हो सकती बड़ी हादसाप्रतिनिधि, समस्तीपुरस्थानीय जंकशन के सौंदर्यीकरण के साथ आम लोगों के दर्शनार्थ लगाये गये प्रदर्शनी इंजन में सुरक्षा मानकों की उपेक्षा प्रतीत होती है. इससे कभी हादसा हो सकता है. बता दें कि प्रदर्शनी इंजन के पास कई लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement