23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों की सुरक्षा को यूजीसी ने बनाया टास्क फोर्स

समस्तीपुर: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया है़ इसके तहत कॉलेजों में होने वाले यौन उत्पीड़न को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने टास्क फोर्स का गठन किया है़ टास्क फोर्स शिक्षण संस्थानों में बहाल व्यवस्था की समीक्षा करेगी़. इस दौरान कॉलेजों में लड़कियों के लिए […]

समस्तीपुर: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया है़ इसके तहत कॉलेजों में होने वाले यौन उत्पीड़न को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने टास्क फोर्स का गठन किया है़ टास्क फोर्स शिक्षण संस्थानों में बहाल व्यवस्था की समीक्षा करेगी़.

इस दौरान कॉलेजों में लड़कियों के लिए किये गये सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेगा. साथ ही सभी कॉलेजों को यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए वेबसाइट तैयार करने का निर्देश जारी किया है, जिसमें ऐसी शिकायतें दर्ज होंगी़ प्राचायार्ें को शिकायत पुस्तिका रखने को कहा गया है़ ऐसी किसी भी तरह की घटना होने पर दोषी शिक्षक या कर्मचारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की हिदायत दी गयी है़.

यूजीसी की ओर से जिले के सभी कॉलेजों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है़ यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए यूजीसी की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि कॉलेजों में एक कमेटी व सेल का होना जरूरी है, जो लिंग आधारित हिंसा और अन्य गतिविधियों पर नजर रखे़ साथ ही कॉलेज के प्राचार्य भी ऐसी किसी भी गतिविधि पर पैनी नजर रखने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें