सिंघिया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमपुरा में छात्रों एवं अभिभावकों ने विद्यालय की चरमराई व्यवस्था को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा किया. साथ ही विद्यालय में ताला जड़ कर नारेबाजी भी की. अभिभावक धर्मराज राय, लालबाबू राय सहित अन्य का कहना था कि शैक्षणिक कार्य का संचालन सही ढंग से नहीं किया जाता है़ शिक्षक 11 बजे के बाद विद्यालय आते हैं़ जब कभी स्कूल में पर्व त्योहार या अन्य अवसर पर छुट्टी दी जाती है इसकी जानकारी छात्र छात्राओं को नहीं दी जाती है. इसके कारण कई बार बच्चों को लौटना पड़ा है. इतना ही नहीं कई महीने से विद्यालय में मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं होने की बात कहते हुए कड़ी आपत्ति जतायी. विद्यालय में कई वर्षों से चापाकल नहीं होने के कारण बच्चों को होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कई बार शिक्षकों से इसको लेकर अनुरोध किया गया परंतु कुछ नहीं हुआ. शौचालय में सालों से ताला लगा हुआ है़ छात्र छात्राओं को मिलने वाली पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हुआ है़ 2012 से विद्यालय बन रहा है़ वह आधा अधूरा है़ 2013-14 की पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति वितरण की जांच करने सहित कई अन्य समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते रहे. अभिभावकों का कहना था कि जब तक वरीय पदाधिकारी सुधार की गारंटी नहीं देते आंदोलन जारी रहेगा. इस बावत संपर्क करने पर बीइओ बैजू झा ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत की जानकारी मिली है. जल्द ही समस्याओं को दूर करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
व्यवस्था से खफा अभिभावकों ने जड़ा स्कूल में ताला
सिंघिया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमपुरा में छात्रों एवं अभिभावकों ने विद्यालय की चरमराई व्यवस्था को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा किया. साथ ही विद्यालय में ताला जड़ कर नारेबाजी भी की. अभिभावक धर्मराज राय, लालबाबू राय सहित अन्य का कहना था कि शैक्षणिक कार्य का संचालन सही ढंग से नहीं किया जाता है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement