समस्तीपुर .जंगलराज खत्म करते करते सुशासन सरकार खुद ही जंगलराज में समा रही है . सुशासन बाबू के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. रालोसपा गंठबंधन ही राज्य की जनता को बेहतर विकल्प दे सकती है .
उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित शंकर यादव ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कही . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केन्द्र के राशि को खर्च नहीं कर रही .जिससे योजनाओं रुकी हुई है. वित्तीय वर्ष खत्म होने को दो माह शेष बचे हंै .
वहीं मार्च लूट के लिये व्यवस्था की जा रही है. अभियान समिति के अध्यक्ष विज्ञान स्वरूप सिंह ने कहा कि आज कई पार्टियां कर्पूरी ठाकुर के नाम का दुरुपयोग कर रही है .आज की स्थिति को देखकर उन्हें दुख होती .उन्होंने श्री कृ ष्ण मेमोरियल हाल में होने वाले सम्मेलन में लोगों से भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां 20 हजार से कम सदस्य बनेंगे, वहां के लिये दल दावेदारी नहीं करेगी. मौके पर अभियान समिति के उपाध्यक्ष सौरभ, पार्टी जिलाध्यक्ष अनंन्त क ुशवाहा, राजीव कुशवाहा, रूपेश कुमार झा, सुरेन्द्र कुशवाहा, सुजित कु मार, संजय आलम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.