28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुजरी में अपराधियों ने पंचायत सचिव की बाइक छीनी

बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम दलसिंहसराय में पदस्थापित हैं पंचायत सचिव घर लौटने के दौरान घटी घटनाप्रतिनिधि, दलसिंहसराय . दलसिंहसराय सरायरंजन पथ पर घटहो थाने के खजुरी चौक के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने पंचायत सचिव अर्जुन रय की बाइक छीन ली. साथ ही पास में रखे करीब 44 सौ […]

बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम दलसिंहसराय में पदस्थापित हैं पंचायत सचिव घर लौटने के दौरान घटी घटनाप्रतिनिधि, दलसिंहसराय . दलसिंहसराय सरायरंजन पथ पर घटहो थाने के खजुरी चौक के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने पंचायत सचिव अर्जुन रय की बाइक छीन ली. साथ ही पास में रखे करीब 44 सौ रुपये भी छीन कर आराम से चलते बने. इसको लेकर चकलालशाही निवासी बाइक मालिक ने घटहो थाना में आवेदन दिया है. घटना के बावत छनतई के शिकार हुए पंचायत सेवक ने कहा है कि वे इन दिनों दलसिंहसराय प्रखंड में पदस्थापित हैं. साथ ही बुलाकीपुर व कमरांव पंचायत के भी प्रभार में हैं. पंचायतों का काम काज निबटा कर करीब पौने आठ बजे रात में दलसिंहसराय से अपने घर चकलालशाही लौट रहे थे. खजुरी चौक के थोड़ा आगे बढ़ते ही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पीछे से कालर पकड़ कर खींचते हुए धक्का मार दिया. जिससे वे नीचे गिर गये. साथ ही जेब से रुपये निकालते हुए बाइक लेकर फरार हो गये. इससे पूर्व विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. दूसरी ओर कोशिशों के बावजूद पुलिस का पक्ष नहीं जाना जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें