रोसड़ा पुलिस को 27 जनवरी तक का दिया समय बच्चे को सौंपने के लिए महिला ने लगायी गुहाररोसड़ा, प्रतिनिधि . बाल कल्याण गृह समस्तीपुर में पल रहे बच्चे को अपना बताते हुए महिला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आवेदन दिया है. जिसमें हसनपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव निवासी ललिता देवी के आवेदन पर एसीजेएम कृष्ण प्रताप सिंह ने रोसड़ा थाना की पुलिस को प्रतिदेवन समर्पित करने का आदेश दिया है. इसके लिए पुलिस को आगामी 27 जनवरी तक का समय दिया गया है. कोर्ट को दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि उसके पांच महीने के बच्चे की चोरी हो गयी थी. इसको लेकर रोसड़ा थाना में कांड संख्या 344/14 दर्ज है. इस मामले में अनुसंधानक द्वारा दो सप्ताह पूर्व सिंघिया थाना क्षेत्र से एक बच्चे को बरामद किया गया था. चोरी गये बच्चे को महिला अपना बच्चा बता रही है. साथ ही पुलिस से उसे सौंपने की बात कह रही है. परंतु बरामद बच्चे को उसे नहीं सौंपा गया. इसको लेकर न्यायालय को भी कोई सूचना नहीं दी गयी. महिला ने कोर्ट से पूरे मामले पर गौर करते हुए बच्चे को सौंपने की गुहार लगायी है. गौरतलब हो कि इस बच्चे को लेकर दो महिलाओं द्वारा दावा किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण गृह समस्तीपुर को भेज दिया है. जिसके बाद हसनपुर की इस महिला ने अपनी दावेदारी जतायी है. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चा चोरी प्रकरण : कोर्ट ने मांगा पुलिस से प्रतिवेदन
रोसड़ा पुलिस को 27 जनवरी तक का दिया समय बच्चे को सौंपने के लिए महिला ने लगायी गुहाररोसड़ा, प्रतिनिधि . बाल कल्याण गृह समस्तीपुर में पल रहे बच्चे को अपना बताते हुए महिला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आवेदन दिया है. जिसमें हसनपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव निवासी ललिता देवी के आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement