रोसड़ा. अब किशोरावस्था में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मनोसामाजिक भ्रांतियों को दूर करने के लिए अनुमंडल क्षेत्र में दो युवा क्लिनिक सरकार ने खोला है. इसमें पहला अनुमंडलीय अस्पताल में व दूसरा हसनपुर पीएचसी में उपलब्ध करायी गयी है. इसमें किशोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त परामर्श दिया जायेगा.
साथ ही उनकी बीमारियों की गोपनीयता रखते हुए बीमारी का इलाज भी किया जायेगा. विगत दिसंबर 2014 से अनुमंडलीय अस्पताल में यह क्लिनिक चालू है. लेकिन इसके उचित प्रचार के कारण अब तक एक भी किशोर का इलाज के लिए नहीं आ सके हैं. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि इसमें किशोरों के सभी बातें गोपनीय रखी जाती है. इसके प्रचार प्रसार की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं परामर्शी विनय कुमार ने बताया कि इसमें किशोरों को मुफ्त में सलाह दी जाती है. वहीं अस्पताल प्रबंधक पूर्णेंदु कुमार ने बताया कि क्लिनिक के प्रचार प्रसार के लिए फिलवक्त आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के प्रधान से संपर्क किया जा रहा है. इससे किशोर यहां पहुंच सके.