Advertisement
पेच में फंसा नौनिहाल का निवाला
बच्चों की उपस्थिति पर पड़ने लगा है प्रतिकूल असर गर्भवती महिलाओं, कुपोषित, अतिकुपोषित तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्र फिलहाल अपने उद्देश्य से भटकता नजर आ रहा है. केंद्र में अध्ययनरत बच्चों का पोषाहार विगत दिसंबर 2014 से बंद पड़ा है. इस कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी इसका […]
बच्चों की उपस्थिति पर पड़ने लगा है प्रतिकूल असर
गर्भवती महिलाओं, कुपोषित, अतिकुपोषित तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्र फिलहाल अपने उद्देश्य से भटकता नजर आ रहा है. केंद्र में अध्ययनरत बच्चों का पोषाहार विगत दिसंबर 2014 से बंद पड़ा है. इस कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी इसका असर दिखने लगा है.
खानपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार के निर्देशानुसार नौनिहालों को कुपोषण से बचाने के लिए प्रतिदिन पोषाहार देना है. लेकिन विडंबना है कि प्रखंड में संचालित 151 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार विगत दिसंबर 2014 से बंद है. जबकि प्रखंड को इसके लिए राशि आवंटित है. आलम यह है कि इस कड़ाके भरी ठंड में बच्चे आते हैं लेकिन अपना निवाला नहीं देख वापस घर को हो जाते हैं.
इससे केंद्रों का संचालन प्रभावित होने लगा है. जबकि निदेशालय का आदेश है कि एक दिन भी बच्चों को पोषाहार बंद नहीं रहना है एक तरफ पौष्टिकयुक्त पोषाहार देकर कुपोषण दूर करना लक्ष्य है लेकिन ऐसी स्थिति में यह नहीं दिख रहा है. इसकी शिकायत निदेशालय से भी की गयी है.
परंतु इस पर असर नहीं हुआ है. सूत्रों कि माने तो कार्यालय लिपिक व पदाधिकारी के बीच कुछ आपसी मतभेद को लेकर यह समस्या उत्पन्न हुई है. इससे स्पष्ट है कि नौनिहालों के निवाला के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
क्या है टीएचआर
आगंनबाड़ी केंद्रों पर 99 को पोषाहार अनिवार्य रूप से देना है. इसमें 40 बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा व मेनू के अनुसार भोजन खिलाना है. 28 कुपोषित बच्चों को टेक होम राशन के रूप में ढ़ाई किलोग्राम अनाज, सवा किलोग्राम दाल, सोयाबीन व बरी एवं 12 अतिकुपोषित बच्चों को 4 किग्रा. अनाज 2 किग्रा. दाल सोयाबीन व बरी देना है. 8 गर्भवती महिलाओं एवं 8 धातृ महिलाओं को 3 किग्रा. अनाज व डेढ़ किग्रा. दाल देने का प्रावधान है.
जबकि 3 किशोरी को केंद्र पर ही खाना खिलाना है. इसके लिए प्रति माह सभी केंद्रों पर पोषाहार के संचालन के लिए 16225 रुपये का आवंटन किया जाता है . महीने की 15 तारीख को टेक होम राशन वितरण करने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement