24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी मुखिया संघ के अध्यक्ष को हत्या की धमकी

सीतामढ़ी : जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा को अपराधियों ने हत्या की धमकी दी है. श्री झा परिहार प्रखंड व बेला थाना के खैरवा मलाही गांव के मुखिया हैं. बुधवार की सुबह 7.49 बजे मोबाइल नंबर 8292155199 से उनके के मोबाइल नंबर-9934446666 पर अपराधियों ने मैसेज भेजा है. इसमें ‘सावधान हो जाओ, मारे […]

सीतामढ़ी : जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा को अपराधियों ने हत्या की धमकी दी है. श्री झा परिहार प्रखंड व बेला थाना के खैरवा मलाही गांव के मुखिया हैं.
बुधवार की सुबह 7.49 बजे मोबाइल नंबर 8292155199 से उनके के मोबाइल नंबर-9934446666 पर अपराधियों ने मैसेज भेजा है. इसमें ‘सावधान हो जाओ, मारे जाओगे, सोनबरसा के संजय मुखिया का हाल होगा, तुम और रामा ठाकुर दोनों मारे जाओगे’ टाइप किया हुआ है.
भेजने वाले ने अंत में जयराम जी लिखा है. श्री झा ने बताया कि उन्होंने धमकी की सूचना एसपी नवल किशोर सिंह को दे दी है. थाना को भी आवेदन देकर मामले से अवगत करा दिया है.
रामा ठाकुर गांव के एक संपन्न किसान हैं. रामा ठाकुर को श्री झा का सबसे करीबी माना जाता है. दोनों अक्सर साथ ही रहते हैं. इधर, मुखिया को धमकी मिलने की खबर पूरे जिले में फैल गयी. परिहार, सुरसंड, बथनाहा व रून्नीसैदपुर समेत कई प्रखंडों के मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों का जमावड़ा खैरवा गांव स्थित मुखिया के आवास पर होने लगा. जदयू के वरीय नेता राजेश चौधरी ने श्री झा के घर पर पहुंच कर हालचाल जाना.
आवास पर पहुंचे मुखिया पति राघवेंद्र कुमार के अलावा विनोद कुमार यादव, इरफान आलम, रामप्रवेश यादव, अब्दुल हई, विजय पासवान व मो जुम्मन समेत अन्य ने जिला प्रशासन से श्री झा को सुरक्षा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें