28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में धंधा करने वालों पर लगना चाहिए प्रतिबंध : पप्पू यादव

बुराई को समाप्त कर अच्छाई की ओर जाना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलिवारिसनगर. राजनीति में धंधा करने वालों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनना चाहिए . देश आज दलाल के माध्यम से चल रहा है, चाहे वह मुखिया, विधायक या सांसद हो . इनके व प्रशासन के बीच एक कोई रहता है जो कार्य करता […]

बुराई को समाप्त कर अच्छाई की ओर जाना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलिवारिसनगर. राजनीति में धंधा करने वालों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनना चाहिए . देश आज दलाल के माध्यम से चल रहा है, चाहे वह मुखिया, विधायक या सांसद हो . इनके व प्रशासन के बीच एक कोई रहता है जो कार्य करता व करवाता है . इस सिस्टम को बदलने के लिए किसी न किसी को महानायक बनना हीं पड़ेगा . उक्त बातें सांसद सह युवा शिक्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सारी गांव में आयोजित दिवंगत जिला पार्षद रामनरेश राय के द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को को संबोधित करते हुए कहा . इन्होंने स्व. राय को कर्मयोगी बताते हुए कहा कि श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कर्मयोगी तथा ऊंचे आदर्श पर जीने वाले नैतिक पुरुष का होता है . उनका बताना है कि आज शराब, सिगरेट, शादी और श्राद्ध एक स्टेट्स सिंबल बन चुका है . वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए विडियो के माध्यम से उनके द्वारा पूर्व में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा स्वामी विवेकानंद पर दिये गये भाषण को दिखाया तथा तथ्य के गलत प्रस्तुतीकरण करने का आरोप लगाया . इससे पूर्व श्री यादव ने स्व. राय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्र म की शुरु आत की . सभा की अध्यक्षता जिला पार्षद अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह व संचालन युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने किया . सभा को पूर्व विधायक प्रो. शील कुमार राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तरूण कुमार, एसए करीम, जयप्रकाश शर्मा, जीवछ राय, मुखिया इरशाद अहमद, मो नाजिम, गणेश मिल्लक, रामनाथ महतो, वीरेंद्र कुमार, वशिष्ठ राउत, रामप्रीत राय सहित दिवंगत स्व. राय की पत्नी व स्थानीय जिला पार्षद प्रेमकला राय, पुत्र व पैक्स अध्यक्ष नागमणि आदि ने संबोधित किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें