समस्तीपुरः जन समस्याओं, अनियमितता, नियोजन व वेतन लंबित संबंधित आवेदनों के प्रति शिक्षा विभाग सुस्त नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर डीएम के जनता दरबार में पड़े आवेदनों में से अधिकतर के अब तक निराकरण नहीं होना कुछ यही दर्शा रहा है.
जन शिकायत कोषांग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री जनता दरबार के 8 व डीएम जनता दरबार के 41 मामले लंबित पड़े हुए हैं. वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) में सबसे ज्यादा मामले लंबित है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जनता दरबार के 31, डीएम जनता दरबार के 49, मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के 10 व सचिवालय स्तर का 1 आवेदन का निष्पादन नहीं हो सका है. डीपीओ (सर्व शिक्षा) के कार्यालय में सीएम जनता दरबार के 22 व सेवा यात्रा से जुड़े 6, जनता दरबार से 52 व सचिवालय स्तर का 1 मामले लंबित है. डीपीओ (माध्यमिक) कार्यायल के पास सीएम जनता दरबार से 3 व सेवा यात्रा से 1 मामले लंबित है.
वहीं डीपीओ ( लेखा) से संबंधित कुल 8 मामलों का निष्पादन नहीं हो सका है. जिसमें सीएम जनता दरबार के 5, जनता दरबार के 2 व सेवा यात्र के 1 मामले है. इस संबंध में डीइओ जयचंद प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि सभी मामलों को जल्द ही निष्पादन कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि त्वरित निष्पादन के लिए विभागीय पहल शुरू कर दी गयी है.