सरफराज, आकाशदीप, रीतेश, आलोक, आकाश अगले चक्र मेंफोटो संख्या : 10समस्तीपुर. स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत हुए प्रतियोगिता में अमन रंजन ने शिवम को 21-9, 21-4, आकाश ने राजेश को 21-15, 22-20, अमरीश ने आशीष को 21-10, 21-6, सरफराज ने प्रियांशु को 15-21, 21-13, 21-12 से शिकस्त दी. वहीं आकाशदीप ने सुभाष को 21-6, 21-7, उज्जवल प्रकाश ने करण को 21-6, 21-11, सुधीर ने समर को 21-17, 19-21, 21-16, रीतेश ने उदय को 13-21, 21-15, 21-19 से परास्त करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया. रीचा ने सिम्मी को 30-12, अनामिका ने आयुषी को 30-8, आदिती ने सौम्या को 30-87, निधि ने मोनिका को 30-4, पारुल ने मोनी को 30-19, विभा ने शिल्पा भारती को 30-7 से पराजित किया. समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने पटना के कुंदन कुमार सिंह को 21-7, 21-9, मुजफ्फरपुर के शुभम सिंह ने नवादा के अंकित कुमार को 21-13, 21-7 से संघर्षपूर्ण कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की. मौके पर टूर्नामेंट के चीफ रेफरी अनुपमा सिन्हा, तरुण कुमार, नवीन कुमार, जिप सदस्य रंजीत निर्गुनी, अमित गुंजन, नीलेश कुमार, मुके श कु मार सिंह, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, रणवीर कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपलब्ध थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरफराज, आकाशदीप, रीतेश, आलोक, आकाश अगले चक्र में
सरफराज, आकाशदीप, रीतेश, आलोक, आकाश अगले चक्र मेंफोटो संख्या : 10समस्तीपुर. स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत हुए प्रतियोगिता में अमन रंजन ने शिवम को 21-9, 21-4, आकाश ने राजेश को 21-15, 22-20, अमरीश ने आशीष को 21-10, 21-6, सरफराज ने प्रियांशु को 15-21, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement