24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरफराज, आकाशदीप, रीतेश, आलोक, आकाश अगले चक्र में

सरफराज, आकाशदीप, रीतेश, आलोक, आकाश अगले चक्र मेंफोटो संख्या : 10समस्तीपुर. स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत हुए प्रतियोगिता में अमन रंजन ने शिवम को 21-9, 21-4, आकाश ने राजेश को 21-15, 22-20, अमरीश ने आशीष को 21-10, 21-6, सरफराज ने प्रियांशु को 15-21, […]

सरफराज, आकाशदीप, रीतेश, आलोक, आकाश अगले चक्र मेंफोटो संख्या : 10समस्तीपुर. स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत हुए प्रतियोगिता में अमन रंजन ने शिवम को 21-9, 21-4, आकाश ने राजेश को 21-15, 22-20, अमरीश ने आशीष को 21-10, 21-6, सरफराज ने प्रियांशु को 15-21, 21-13, 21-12 से शिकस्त दी. वहीं आकाशदीप ने सुभाष को 21-6, 21-7, उज्जवल प्रकाश ने करण को 21-6, 21-11, सुधीर ने समर को 21-17, 19-21, 21-16, रीतेश ने उदय को 13-21, 21-15, 21-19 से परास्त करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया. रीचा ने सिम्मी को 30-12, अनामिका ने आयुषी को 30-8, आदिती ने सौम्या को 30-87, निधि ने मोनिका को 30-4, पारुल ने मोनी को 30-19, विभा ने शिल्पा भारती को 30-7 से पराजित किया. समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने पटना के कुंदन कुमार सिंह को 21-7, 21-9, मुजफ्फरपुर के शुभम सिंह ने नवादा के अंकित कुमार को 21-13, 21-7 से संघर्षपूर्ण कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की. मौके पर टूर्नामेंट के चीफ रेफरी अनुपमा सिन्हा, तरुण कुमार, नवीन कुमार, जिप सदस्य रंजीत निर्गुनी, अमित गुंजन, नीलेश कुमार, मुके श कु मार सिंह, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, रणवीर कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपलब्ध थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें