23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कर 12 हजार रुपये छीने

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रहुआ रामपुर गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर एक रखवार को घायल कर 12 हजार रु पये छीन लिये. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत थाना से सटे मोहनपुर गांव वासी दिनेश राय के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में इनका […]

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रहुआ रामपुर गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर एक रखवार को घायल कर 12 हजार रु पये छीन लिये. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत थाना से सटे मोहनपुर गांव वासी दिनेश राय के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में इनका बताना है कि अन्य दिनों की भांति वह रात के 9 बजे घर से खाना खाकर अपने मालिक फैयाज अहमद के डेरा पर जा रहे थे कि रास्ते में रहुआ रामपुर के मोनाजिर नादाफ, मदीना खातून सहित तीन लोगों ने रोककर गाली गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर सबों ने मिल कर लोहे के रॉड, लाठी से वार कर लहूलुहान कर दिया. साथ ही मालिक के तंबाकू बिक्र ी का 12 हजार रुपये जेब से मोनाजिर ने निकाल लिये. प्रभारी थानाध्यक्ष उमेशचंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कर सअनि कुमार प्रमोद को अनुसंधान के लिए मामला सौंपा है.मनरेगा के पौधे उखाड़ेवारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर रमणी पंचायत के किशनपुर बैकुंठ गांव में सङक किनारे मनरेगा मद से लगाये गये पौधे को कतिपय लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया रामपरी देवी ने एक आवेदन पदाधिकारियों को दिया है. इनका बताना है कि नवटोल घाट से अर्जुन मंडल के घर तक सड़क किनारे दोनों तरफ मनरेगा मद से पौधारोपण कार्यक्र म किया गया है. इसमें से 43 पौधे को कतिपय लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें