17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात सुरक्षा सप्ताह : डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ

फोटो संख्या : 13 व 2217 जनवरी तक चलेगा जागरुकता सप्ताह समस्तीपुर. शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित यात्रा को लेकर रविवार से यातायात सुरक्षा सप्ताह आरंभ किया गया. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू व पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने मगरदही घाट पर संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. गुब्बारे उड़ा कर सुरक्षित यातायात सप्ताह […]

फोटो संख्या : 13 व 2217 जनवरी तक चलेगा जागरुकता सप्ताह समस्तीपुर. शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित यात्रा को लेकर रविवार से यातायात सुरक्षा सप्ताह आरंभ किया गया. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू व पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने मगरदही घाट पर संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. गुब्बारे उड़ा कर सुरक्षित यातायात सप्ताह का उद्घाटन करने के बाद डीएम व एसपी ने खुद हेलमेट पहन कर परिवहन नियमों का पालन करते हुए शहर में बाइक से भ्रमण किया. इस क्रम में पदाधिकारी द्वय ने आसपास से गुजरने वाले लोगों को यात्रा नियमों और सुरक्षा को लेकर जागरूक करने की भी चेष्टा की. उधर, जागरूकता अभियान में शामिल एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस व देव कैरियर के छात्रों ने भी शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पहुंच कर यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बाइकर्स और आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस क्रम में करीब सौ लोगों से यात्रा नियमों का पालन करने को लेकर संकल्प पत्र भी भराया. इस अभियान में सानिया होंडा, अनंता बजाज, शिवा हीरो समेत कई अन्य प्रतिष्ठानों की ओर से पहुंचे वोलेंटियर्स व बाइकर्सों ने शिरकत की. मौके पर एएसपी आनंद कुमार, आमीर जावेद, एसडीओ सुधीर कुमार, डीटीओ अरुण कुमार, नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें