सरायरंजन. प्रखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 1 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया. संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रयासरत है. विरोधियों की हवा-हवाई बतों का धरातल से कोई लेना देना नहीं है.
इन योजनाओं में सात पीसीसी सड़क व 2 सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है. इसमें खालिसपुर मुसलिम बस्ती व गंगापुर में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा. भगवतपुर, सरायरंजन, नरघोघी के खेरबंद, झखड़ा पतैली, बखरी पश्चिमी, लाटबसेपुरा व मुबारकपुर में पीसीसी सड़क निर्माण शामिल हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, अरुण गुप्ता, रामयोगी राम, राम स्वार्थी, मो. इजहार, अशरफ, नीलम कुमार सिंह, मन्नु सदा आदि मौजूद थे.