वारिसनगर. क्षेत्र के मोगलानीचक गांव में मंगलवार के सुबह मसजिद की जमीन को लेकर हुए हत्याकांड के मामले में आरोपित के तरफ से भी एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है. इसमें मारपीट कर लूटपाट करने की बातें कहते हुए 18 लोगों को नामजद किया गया है. इस बाबत मोगलानीचक निवासी मो. कमरे आलम की पत्नी नसीवुन निशां ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है.
इनका बताना है कि मंगलवार की सुबह 7.30 बजे ग्रामीण मो. मोइन, मो. अजहर, अब्दुल करीम, मो. हबीब, एनुल, कमरूल उर्फ भुट्टा खां सहित 18 के अलावे अन्य लोग जुटकर घर पर पुराने केस की चर्चा करते हुए मिट्टी भरकर जमीन को मसजिद में मिलाने की बातें करने लगे. मेरे द्वारा जमीन पर टाइटल सूट की बातें करने व मना करने पर सबांे ने मिलकर मारपीट की. किसी तरह जान बचाकर घर में भागने पर सभी जबरदस्ती घर में घुस गये व नगद 75 हजार रु पये व जेवरात लूट लिये. विरोध करने पर घर के कई लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिये.
जाने के समय तंबाकू का तीन गांठ भी लूट लिये. ईंट पत्थर से वार कर कई लोगों को घायल कर दिया. इन्होंने इसमें 10 लाख के क्षति पहुंचाने की बातें कही. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है व जांच की बातें कही है .