25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों के लिए शिविर की तिथि निर्धारित

कल्याणपुर. अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने दाखिल खारिज, ऑपरेशन दखल, ऑपरेशन बसेरा एवं राजस्व वसूली को लेकर शिविर लगाने का निर्णय लिया है. जिसके माध्यम से जमीन संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को पंचायत भवन नामापुर पर नामापुर, चकमेहसी, बेलसंडी, 20 जनवरी को पंचायत भवन खड़संड पूर्वी पर खड़संड पूर्वी, […]

कल्याणपुर. अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने दाखिल खारिज, ऑपरेशन दखल, ऑपरेशन बसेरा एवं राजस्व वसूली को लेकर शिविर लगाने का निर्णय लिया है. जिसके माध्यम से जमीन संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को पंचायत भवन नामापुर पर नामापुर, चकमेहसी, बेलसंडी, 20 जनवरी को पंचायत भवन खड़संड पूर्वी पर खड़संड पूर्वी, खड़संड पश्चिमी, रामभद्रपुर, 27 जनवरी को पंचायत भवन ध्रवुगामा पर ध्रुवगामा, रतवारा, 3 फरवरी को पंचायत भवन वीरसिंहपुर पर वीरसिंहपुर, अंजन, 10 फरवरी को पंचायत भवन सोमनाहा पर सोमनाहा, गोराई, 18 फरवरी को प्रकाश पुस्तकालय मधुरापुर पर मधुरापुर, जितवरिया, हजपुरवा, 24 फरवरी को पंचायत भवन मालीनगर पर मालीनगर, सैदपुर, 3 मार्च को पंचायत भवन वासुदेवपुर पर गोविन्दपुर खजुरी, वासुदेवपुर, 10 मार्च को पंचायत भवन मुक्तापुर पर मुक्तापुर एवं भागिरथपुर, 17 मार्च को पंचायत भवन कलौंजर पर सोरमार एवं कलौंजर, 24 मार्च को पंचायत भवन कल्याणपुर पर लदौरा, कल्याणपुर, गोपालपुर एवं 31 मार्च को पंचायत भवन नामापुर पर चकमेहसी एवं नामापुर पंचायतों को शामिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें