क्षेत्र संख्या 11 से जिला पार्षद हैं टिंकू यादव एक नंबर से चार बार फोन कर धमकाया मामले की तफ्तीश में जुटी मुफस्सिल पुलिससमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से पार्षद टिंकू यादव को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों ने एक ही नंबर से लगातार चार बार फोन कर धमकाया. जिसके बाद सहमे जिला पार्षद ने मंगलवार की देर संध्या इसकी जानकारी मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर को खंगालने में जुट गयी है. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस को क्या सफलता मिली है, यह गोपनीय ही रखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिला पार्षद को पहले उस नंबर से दो बार काल हुआ तो उन्होंने उसकी ओर कोई तबज्जो नहीं दी. इसके बाद फिर से उसी नंबर से फोन किया गया तो उन्होंने उसे रिसीव कर लिया. जिसके बाद दूसरी ओर से गाली गलौज की जाने लगी. साथ ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा जाने लगा. बावजूद इसके उन्होंने इसे शरारती तत्वों का काम समझ कर नजरअंदाज कर दिया. अचानक फिर से फोन कर बार बार धमकाया जाने लगा. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को देकर मामले की जांच का अनुरोध करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. इधर, संपर्क करने पर जिला पार्षद श्री यादव ने बताया कि बीते दस पंद्रह दिनों से उन्हें इस बात का अहसास हो रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिसके कारण वे सहम गये हैं. फिलवक्त उन्होंने बाहर आना जाना भी कम कर दिया है.
Advertisement
जिला पार्षद को जान से मारने की धमकी
क्षेत्र संख्या 11 से जिला पार्षद हैं टिंकू यादव एक नंबर से चार बार फोन कर धमकाया मामले की तफ्तीश में जुटी मुफस्सिल पुलिससमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से पार्षद टिंकू यादव को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों ने एक ही नंबर से लगातार चार बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement