24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि को ले रक्तरंजित हो रही जमीन

समस्तीपुर: ‘लियो आल्स्टाय’ की कहानी ‘कितनी जमीन’ के पात्र ‘दीना’ के भूमि की चाहत और उसके अंत के बाद जमीन की आवश्यकता को एक वाक्य में रेखांकित कर दिया गया है. इस कहानी से महात्मा गांधी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका अनुवाद गुजराती में किया था और इसकी प्रतियां पाठकों में वितरित करायी थी. […]

समस्तीपुर: ‘लियो आल्स्टाय’ की कहानी ‘कितनी जमीन’ के पात्र ‘दीना’ के भूमि की चाहत और उसके अंत के बाद जमीन की आवश्यकता को एक वाक्य में रेखांकित कर दिया गया है. इस कहानी से महात्मा गांधी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका अनुवाद गुजराती में किया था और इसकी प्रतियां पाठकों में वितरित करायी थी.
गांधीजी के अपरिग्रह सिद्धान्त का इस कहानी में बड़े मार्मिक ढंग प्रतिपादन हुआ है. विनोबा भावे के भूदान आंदोलन में लोग आगे आकर जमीन दान दिये थे. लेकिन समय के साथ मनुष्य में निजता की चाहत इतनी तेजी से बढ़ी कि वस्तु के आगे इनसान बौना नजर आने लगा है. बास की बात तो दूर अब राह तक के लिए अड़ंगे खड़े हो रहे हैं. बीते 6 महीने में हुई भूमि विवाद पर नजर डालें तो कई ऐसे मामले ही सामने आये हैं जिसमें लोग थोड़ी सी जमीन के लिए जान लेने देने पर उतारू हुए. कई लोगों की जानें चली गयी. लेकिन जमीन वहीं पड़ी रही. ऐसे में लियो आल्स्टाय की कथा का सार समझने की जरूरत है जो किसी वस्तु की उतनी ही चाहत की ओर इशारा करता है जितने की इनसान को जरूरत हो.
हमारी की भावना उत्पन्न करने से दूर होगा संकट
भूमि विवाद को लेकर हो रही घटनाओं ने हर किसी को चिंतित कर रखा है. प्रशासन जहां इसे सुलझाने में व्यस्त है वहीं आम जन इन घटनाओं को रोके जाने का उपाय ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. वीमेंस कॉलेज में समाज शास्त्र की प्रोफेसर उषा चौधरी कहती हैं कि इन घटनाओं के पीछे समाज में घटता सौहार्दपूर्ण वातावरण की कमी है. लोगों में परस्पर सहयोग की भावना का ह्रास हुआ है. एक दूसरे से आगे निकल जाने की आधुनिक चाहत इनसान को एक दूसरे से दूर करता जा रहा है. इस परिपार्टी को बदलने की जरूरत है. वहीं समस्तीपुर कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ अभिलाषा सिंह कहती हैं कि व्यक्ति का चिंतन धन की ओर आकर्षित हुआ है. यह भोगवादी विचारधारा के हावी होने का परिचायक है. इससे निबटने के लिए परिवार में अभिभावकों को मुख्य भूमिका निभानी होगी. अपने ही बच्चों के बीच तेरा और मेरा की भावना पैदा न कर हमारा की भावना उत्पन्न करने से भावी पीढ़ी में इस तरह के विवादों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें