फोटो संख्या : 15समस्तीपुर . जिले के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर अपनी स्थापना काल से ही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ गढ़ रहे नये आयामों के कारण आज भी राष्ट्रीय पटल पर इस जिले को गौरवांवित कर रही है. वर्ष 1947 में इसकी स्थापना की गयी थी. शहर में सिर्फ इसी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है. शैक्षणिक सुधार व पठन पाठन में गुणवत्ता लाने के लिए सरकार के स्तर से हो रहे प्रयास का भी असर इस कॉलेज परिसर में देखने को मिल रहा है. अब यह कॉलेज सेंटर एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा. कॉलेज में अत्याधुनिक संरचना को विकसित करने का कार्य जारी है. इसी के तहत लैंग्वेज लैब की स्थापना की जा चुकी है. जल्द ही कॉलेज के केंद्रीय लाइब्रेरी को ई-लाइब्रेरी में तब्दील करते हुए कंप्यूटर नेटवर्किंग से जोड़ा जायेगा. बताते चलें कि विगत वर्ष दिसंबर माह में इस कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की सूची में शामिल करते हुए पहल शुरू की गयी थी. इस संबंध में निवर्तमान प्राचार्या डा. मीना प्रसाद ने बताया कि लैंग्वेज लैब की स्थापना के बाद ई-लाइब्रेरी बनाने की कवायद शुरू की जायेगी. साथ ही कंप्यूटर नेटवर्किंग से भी इसे लैस किया जायेगा. राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के तहत इस कॉलेज को जोड़ा गया है. कॉलेज के विकास के लिए केंद्र सरकार ने रुसा के तहत शैक्षणिक संसाधनों के साथ साथ आधारभूत संचरना को भी विकसित करेगी. रुसा के तहत केंद्र सरकार से स्वीकृत राशि इस कॉलेज को राज्य सरकार के माध्यम से आवंटित की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
समस्तीपुर कॉलेज पर रुसा की होगी दृष्टि
फोटो संख्या : 15समस्तीपुर . जिले के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर अपनी स्थापना काल से ही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ गढ़ रहे नये आयामों के कारण आज भी राष्ट्रीय पटल पर इस जिले को गौरवांवित कर रही है. वर्ष 1947 में इसकी स्थापना की गयी थी. शहर में सिर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement