पूसा . थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर अयोध्या गांव से मंगलवार की रात 78 इंडेन भरा गैस सिलेंडर लावारिश हालत में जब्त किया गया. थानाध्यक्ष शैलेश कु मार झा के अनुसार ग्रामीणों की सूचना के आधार पर मधुसुदन चौधरी के आम बागीचे से लावारिश हालात में रखे सिलेंडर बरामद किया गया.
शंका जाहिर की जा रही है कि दरभंगा जिले के मब्बी ओपी के गैस से भरे ट्रक लूट वाली सिलेंडर ही है. विगत सोमवार की रात्रि में चिकनौटा गांव से भी इंडेन का ही भरा 138 सिलेंडर जब्त किया गया है. जो ताजपुर बंगरा थाना के अंतर्गत आता है. आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन जारी है.