हसनपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन पर चल रहे नवनियोजित शिक्षकों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. अंतिम दिन शिक्षक प्रतिभागियांे ने सर्वशिक्षा अभियान में अपनी मजबूत भागीदारी प्रस्तुत करने का संकल्प लेते हुए शिक्षण व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का वचन लिया.
प्रशिक्षु अध्यापकों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. प्रशिक्षु अध्यापकों ने संगीत, एकांकी अशिक्षा एक अभिाशाप, चुटुकले आदि की प्रस्तुति की. मौके पर साधन सेवी बैजनाथ रजक, राजीव कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार ब्रज, सुशांत कुमार उर्फ सुमित, अनिल मिश्रा, गुलसनोवर रहमानी, उपेन्द्र राम, जयप्रकाश सिंह, नितेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, गुडि़या सौरभ, बबीता कुमारी, अंगद पोद्दार, सज्जन कुमार, अंजेश कुमार झा, शिवचंद सुमन, अविनाश कुमार, आरती कुमारी, अवधेश कुमार, गौतम कुमार राय, चंदन कुमार साह, पुष्पा कुमारी, विद्या कुमारी स्नेही, अभिालाषा कुमारी, रामा कांत कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, रीना कुमारी, मिथुन कुमार, विक्रम कुमार, बसंत, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.