21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीटिंग में शुभकामना की जगह रंगदारी का संदेश!

रोसड़ा (समस्तीपुर) : रोसड़ा के ओम सेल्फ स्टडी सेंटर कोचिंग के संचालक राजू कुमार पोद्दार से जिस अंदाज में रंगदारी मांगी गयी है. उसे देख और सुन कर सब लोग हैरत में पड़ रहे हैं. नये साल पर ग्रीटिंग कार्ड के जरिये कोचिंग संचालक से रंगदारी की मांग की गयी है. ग्रीटिंग में नये साल […]

रोसड़ा (समस्तीपुर) : रोसड़ा के ओम सेल्फ स्टडी सेंटर कोचिंग के संचालक राजू कुमार पोद्दार से जिस अंदाज में रंगदारी मांगी गयी है. उसे देख और सुन कर सब लोग हैरत में पड़ रहे हैं. नये साल पर ग्रीटिंग कार्ड के जरिये कोचिंग संचालक से रंगदारी की मांग की गयी है. ग्रीटिंग में नये साल के मुबारकबाद की जगह हत्या का संदेश लिखा गया है. भेजने वाले ने अपना नाम-पता कुछ नहीं लिखा है और न ही रंगदारी की रकम का जिक्र किया गया है. इस वजह से इसे किसी की शरारत भी माना जा रहा है. हालांकि कोचिंग संचालक व उसका परिवार ग्रीटिंग पढ़ने के बाद से दहशत में हैं.
उन्होंने इसको लेकर रोसड़ा पुलिस में आवेदन दिया है. जिसमें सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है. वहीं थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि मामले को गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी गयी है. कुछ दिन पहले रोसड़ा की प्रखंड प्रमुख मंजू सिंह से आंतकी संगठन आइएसआएस के नाम पर रंगदारी की मांग की गयी थी. प्रखंड प्रमुख से 50 लाख रुपये मांगे गये थे.
मैथिली में भेजा पत्र
रै पोद्दरबा बहुत तू नाम कमाय छही़ दुन्नो भाई मालो बहुत छापय छहि, तू गियर में आबय नय छही, गियर में अयबो करय छिही त तोरा भगवान भी बचा लै छव, तै दुआरे तू कोचिंग के पीछे तू ओम लगैने छही़ ठीक हउ भगवान करे और कमा लेकिन हमर व साथियों आर के पीछे भी खरच-बरच करल करही नय तअ केते दिन तक बचल रहबीही़ तोरा पीछे लोग बहुत खर्चा करैय के लिए तैयार हौ मरबाबै के लिए़, लेकिन कि जरूरी छय तू हीर खर्चा-बर्चा, पार्टी-उर्टी दैते रही ऩ कुछ नै होत्तव, नै त पूरे परिवार के खतरा में डाल देबौ, लाशो नय मिलतौ़ तू नौकरी करते छही, कोनों न कोनों पेंच में फंसा के जेल करबा देबव़ तू बुझय छिही तोरा घर के अगल बगल वाला आदमी तोरा सहयोग करतौ, सब हमरे आदमी छय़ तू गेले घर छहि़ उहो पोद्दरबा के समझा लिहै जे लड़की पटबै के खातिर श्रृंगार दुकान खोलकव हऩ
थैंक्यू राजू सऱ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें