Advertisement
नहीं गाड़े जा सके 643 चापाकल
समस्तीपुर : आम लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की ओर से बढ़ाये गये कदम धरातल पर शत प्रतिशत सफल नहीं हो पा रहा है. विभिन्न योजनाओं के तहत पीएचइडी की ओर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चापाकल लगाये जा रहे हैं. इसमें मुख्यमंत्री चापाकल योजना भी शामिल हैं. इस […]
समस्तीपुर : आम लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की ओर से बढ़ाये गये कदम धरातल पर शत प्रतिशत सफल नहीं हो पा रहा है. विभिन्न योजनाओं के तहत पीएचइडी की ओर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चापाकल लगाये जा रहे हैं.
इसमें मुख्यमंत्री चापाकल योजना भी शामिल हैं. इस योजना पर नजर डालें तो जिले में मुख्यमंत्री चापाकल योजना मंजिल से कोसों दूर खड़ी नजर आ रही है.
इसका कारण इस योजना को मूर्त रूप देने में आड़े आ रही भूमि की समस्या बतायी जा रही है. इसका सीधा असर आम लोगों के गले पर पड़ रहा है. वैसे विभागीय आंकड़े बोलते हैं कि जिले में मुख्यमंत्री चापाकल योजना से लगने वाले कुल चापाकलों में से अब तक मात्र 1352 नये चापाकलों को गाड़ा जा सका है. इसमें वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिले में कुल 1995 चापाकल गाड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री चापाकल योजना से कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चापाकल गाड़े गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement