समस्तीपुर. शहर के काशीपुर स्थित डॉ विजय कुमार मिश्रा के सभागार में गणेद दत्त सेवा संघ्ज्ञ के द्वारा धर्मांतरण पर संगोष्ठी शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ ठाकुर ने की. इसमें सचिव राजा राम प्रसाद सिंह ने विषय प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. यहां विभिन्न धर्म, संस्कृति के लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे आपसी सहयोग व सौहार्द के भाव से जीवंत रखकर समावेशी विकास को अंजाम दे. संगोष्ठी को सुरेश नारायण शर्मा, प्रो. हरेकृष्ण सिंह, डॉ विजय कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार विजय, राम किशोर राय, नवेंदु प्रियदर्शी, बलिराम शर्मा, राकेश कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह, शिवचंद्र ठाकुर आदि बुद्धिजीवियों ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक आस्था हमारी व्यक्तिगत अवधारणा है. हमारे अंदर धार्मिक कट्टरता नहीं धार्मिक भाव होना चाहिए. जबरन धर्मांतरण या प्रलोभन के वशीभूत धर्मांतरण का वक्ताओं ने पूरजोर विरोध किया. अंत में पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न की उपाधि मिलने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की गयी.
Advertisement
धर्मांतरण समस्या पर हुई संगोष्ठी
समस्तीपुर. शहर के काशीपुर स्थित डॉ विजय कुमार मिश्रा के सभागार में गणेद दत्त सेवा संघ्ज्ञ के द्वारा धर्मांतरण पर संगोष्ठी शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ ठाकुर ने की. इसमें सचिव राजा राम प्रसाद सिंह ने विषय प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. यहां विभिन्न धर्म, संस्कृति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement