जिला नियोजन मेला 26 कोहोली मिशन स्कूल परिसर में आयोजित होगा मेला प्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले में आगामी 26 दिसंबर को जिला स्तरीय नियोजन मेला आयोजित होगी. इस बार नियोजन मेला में 15 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लेने की सहमति प्रदान की है. इस बार पहली बार लार्सन एंड स्ब्रो जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी भी मेला में भाग लेगी. जिला श्रम नियोजन कार्यालय की ओर से होली मिशन स्कूल प्रांगण में इस मेला का आयोजन हुआ. जिले में पहली बार एलएंडरी युवाओं को भरती करेगी. इसमें दसवीं पास से लेकर आइटीआइ पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. यह कंपनी छात्रों के चयन करने के बाद उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी देगी. नियोजन मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कु मार पराशर ने बताया कि इस बार मेले में निर्माण क्षेत्र, सुरक्षा क्षेत्र, टेक्सटाइल व बीमा से जुड़ी कंपनियां भाग लेंगी. इसमे एलएंडटी, पीपल ट्री वेंचर, नवभारत फर्टीलाइजर, शिवशक्ति बायोटेक, कोहिनूर, एग्रोटेक, औरो स्पिनिंग मिल्स, रिलाइंस लाइफ, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित विभिन्न सुरक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी शामिल है. मेला का उद्घाटन डीडीसी आरके शर्मा करेंगे. अबतक 6999 को रोजगारवर्ष 2014-15 में यह पहला नियोजन मेला है. इससे पहले अब तक चार बार नियोजन मेला आयोजित हो चुकी है. इसमें 6999 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया है. इस वर्ष आम चुनाव के कारण मेले की तिथि को कई बार परिवर्तित किया गया. आखिरकार दिसंबर माह में मेला के आयोजन की स्वीकृति मिल पायी है.आंकड़ों में नियोजन मेलामाह नियुक्तिजनवरी 11 3249अगस्त 11 1455मई 12 1097दिसंबर 13 1198कुल 6999
Advertisement
नियोजन मेला में शिरकत करेंगी 15 निजी कंपनियां
जिला नियोजन मेला 26 कोहोली मिशन स्कूल परिसर में आयोजित होगा मेला प्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले में आगामी 26 दिसंबर को जिला स्तरीय नियोजन मेला आयोजित होगी. इस बार नियोजन मेला में 15 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लेने की सहमति प्रदान की है. इस बार पहली बार लार्सन एंड स्ब्रो जैसी बहुराष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement