17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली पोटाश फैक्टरी का खुलासा

समस्तीपुर : वैनी ओपी के डोरापार चंदौली गांव में सोमवार को नकली पोटाश फैक्टरी का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने खाद निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामानों को जब्त कर लिया है. संचालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद को सूचना मिली कि पूसा के वैनी ओपी स्थित […]

समस्तीपुर : वैनी ओपी के डोरापार चंदौली गांव में सोमवार को नकली पोटाश फैक्टरी का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने खाद निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामानों को जब्त कर लिया है. संचालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद को सूचना मिली कि पूसा के वैनी ओपी स्थित डोरापार गांव में रासायनिक उर्वरक बनाने का अवैध धंधा चल रहा है. उन्होंने आनन फानन में विभागीय पदाधिकारियों की टीम तैयार कर सोमवार को सूचित स्थल उमेश झा के घर पर छापामारी की.
टीम के आने की भनक लगते ही घर के सभी सदस्य मौके से खिसक गये. पदाधिकारियों की टीम ने घर में रखे नमक की बोरी के अलावा नकली खाद बनाने के उपकरण के अलावा कई अन्या सामानों को मौके पर जब्त किया. पदाधिकारियों का कहना था कि नमक के सहयोग से अवैध तरीके से नकली पोटाश का निर्माण किया जा रहा था. छापामारी के दौरान कई ऐसे सामान मिले हैं जो पोटाश तैयार करने में उपयोग किये जा रहे थे. टीम में डीएओ के अलावा पूसा के बीएओ जगदीश प्रसाद सिंह, मोरवा बीएओ लोकनाथ ठाकुर के अलावा वैनी ओपी अध्यक्ष राजीव रोशन आदि शामिल थे.
पहले भी सामने आये हैं मामले
नकली उर्वरक बनाने का यह मामला कोई नया नहीं है. इससे पहले भी जिले के कई क्षेत्रों में नकली खाद बनाने का मामला सामने आया है. इसमें कल्याणपुर के हसनपुर कीरत के अलावा पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड में नकली जैविक खाद निर्माण के मामले सामने आये थे. इसके साथ ही दलसिंहसराय में भी अवैध खाद के कारोबार का मामला सामने आया था. जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि नकली खाद का अवैध करोबार जिले के विभिन्न हिस्सों में फल फूल रहा है. इस पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए और कड़े कदम उठाये जाने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें