21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमजरेंसी में भरती दो अज्ञात ने दम तोड़ा

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में गत शनिवार को भरती कराये गये तीन अज्ञात लोगों में से दो की मौत पिछले चौबीस घंटे के अंदर हो गयी. जबकि एक अज्ञात की पहचान होने के बाद वह अपने घर भेजा जा चुका है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि अचेतावस्था में इन्हें इमरजेंसी में भरती कराया गया […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में गत शनिवार को भरती कराये गये तीन अज्ञात लोगों में से दो की मौत पिछले चौबीस घंटे के अंदर हो गयी. जबकि एक अज्ञात की पहचान होने के बाद वह अपने घर भेजा जा चुका है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि अचेतावस्था में इन्हें इमरजेंसी में भरती कराया गया था.
चिकित्सकों का कहना है कि इनमें ठंड के लक्षण आरंभिक तौर पर नजर आ रहे थे. जिसे ध्यान में रख कर चिकित्सा की जा रही थी. परंतु अचानक एक अज्ञात ने बुधवार की रात तो दूसरे ने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया है. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को भेजी गयी है. इधर, गुरुवार की सुबह टाटा छपरा एक्सप्रेस से यात्र कर रहा एक युवक ट्रेन से गिर गया. जिसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. आरंभिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मुरौल सकरा गांव निवासी रामाशीष राय के पुत्र नीरज कुमार (18) के रूप में की गयी है. परिजनों का कहना है कि वह पुस्तक खरीदने के लिए घर से समस्तीपुर आया था. वापसी के क्रम में कपरूरीग्राम स्टेशन के निकट वह ट्रेन से गिर कर जख्मी हो गया. अस्पताल कर्मियों से इसकी जानकारी मिलने पर वे सदर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें