24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसआइएस के पत्र पर रहस्य बरकरार

रोसड़ा : आतंकी संगठन आइएसआइएस के नाम पर मिले पत्र को लेकर एक ओर जहां प्रमुख मंजू सिंह के पूरे परिवार में दहशत व्याप्त है. प्रमुख व उनके परिवार से मिलने वाले शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. सभी इस तरह की खबर से हैरान व हतप्रभ दिखे. वहीं दूसरी ओर पुलिस को मिली सूचना […]

रोसड़ा : आतंकी संगठन आइएसआइएस के नाम पर मिले पत्र को लेकर एक ओर जहां प्रमुख मंजू सिंह के पूरे परिवार में दहशत व्याप्त है. प्रमुख व उनके परिवार से मिलने वाले शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. सभी इस तरह की खबर से हैरान व हतप्रभ दिखे.
वहीं दूसरी ओर पुलिस को मिली सूचना के 24 घंटे बाद भी प्रमुख के घर पर पुलिस प्रशासन की ओर से किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने प्रमुख द्वारा दिये गये आवेदन पर एक्सटोर्सन, रंगदारी व जान मारने की धमकी देने से संबंधित धारा 385, 386 व 387 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. डीएसपी गिरींद्र मोहन कुमार फिलहाल इस तरह की घटना को प्रथम द्रष्टया किसी शरारती तत्वों की हरकत मान रहे है. फिर भी उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है इधर प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्रमुख को मिले पत्र को सुरक्षित रख लिया है. वहीं प्रमुख के आदेशपाल को थाने बुलाकर पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर जानकरी ली है.
आदेशपाल उमेश प्रसाद ने बताया कि उक्त लिफाफा रोसड़ा डाक घर में कार्यरत एरौत गांव के ही एक डाकिया ने उन्हें प्रमुख के कार्यालय पर दिया. जिस पर रोसड़ा डाकघर का मुहर व बगैर टिकट सटा हुआ लिफाफा था. लिफाफा पर भेजने वाले का नाम जग्गा व कुवैत सीरिया लिखा हुआ है. इधर प्रमुख ने बताया कि इस तरह के पत्र से ऐसा प्रतीत होता है कि निश्चित रूप से किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क रखने वाला व्यक्ति है, जो इस तरह की धमकी भरा पत्र भेजा है.
प्रमुख ने बताया कि रात्रि में डीजीपी पीके ठाकुर ने उनसे संपर्क कर मामले को गंभीरता से लेते हुए किसी लोकल वॉडी के संलिप्त रहने की संभावना व्यक्त की है. डीजीपी ने इसे गंभीरत से लेते हुए उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसा गलत काम किया है वह बहुल बड़ा साहस किया है.
उन्होंने जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाने का भरोसा उन्हें दिलाया. प्रमुख ने सुरक्षा गार्ड देने की मांग डीजीपी से की है.
पूर्व में भी दिया जा चुका है धमकी भरा परचा
शहर के पांचूपुर मुहल्ले में विगत 6 माह पूर्व एक घर में किसी शरारती तत्वों ने मध्य रात्रि में धमकी भरा पत्र जिसपर लाल रंग का छींटा था फेंक दिया था. उस पत्र में आंतकी संगठन के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में किसी शरारती तत्व की करतूत पाया उसके बाद वैसा पत्र पुन: उस परिवार को नहीं मिला. बता दें कि 16 दिसंबर को प्रमुख को एक आतंकी संगठन के नाम से 50 लाख रुपये की मांग पत्र भेजकर की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें