28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के साथ विकास की ओर अग्रसर : डीएफओ

फोटो संख्या : 12* जागरुकता रथ रवानासमस्तीपुर . पर्यावरण की रक्षा करते हुए समाज विकास की पथ ओर अग्रसर हो. आने वाले भविष्य को साफ व स्वच्छ धरती उपलब्ध हो यह हमारी प्राथमिकता है. उक्त बातें समस्तीपुर वन प्रमंडल के डीएफओ आरसी पांडेय ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कही. स्थानीय आरएसबी इंटर विद्यालय […]

फोटो संख्या : 12* जागरुकता रथ रवानासमस्तीपुर . पर्यावरण की रक्षा करते हुए समाज विकास की पथ ओर अग्रसर हो. आने वाले भविष्य को साफ व स्वच्छ धरती उपलब्ध हो यह हमारी प्राथमिकता है. उक्त बातें समस्तीपुर वन प्रमंडल के डीएफओ आरसी पांडेय ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कही. स्थानीय आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में पर्यावरण व वन विभाग की ओर से बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. अनिता रानी ने की. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण व पर्यावरण संदेश फैलाने में बच्चों की भूमिका अहम होती है.मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर वन क्षेत्र के रेंज अफसर मुक्तेश्वर नाथ सहाय ने दिया. मौके पर रोसड़ा वन क्षेत्र के कल्याण कुमार सिंह, दलसिंहसराय के विजय प्रसाद, सुमित कुमार, विपिन मिश्रा, वीरेंद्र झा, आरती वर्मा मौजूद थे. इससे पूर्व डीएफओ आरसी पांडेय ने पर्यावरण वन विभाग की ओर से जागरुकता रथ को रवाना किया. जो कि सभी प्रखंडों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के संदेश लोगों को देंगे. वाद विवाद में रोशन अव्वलपर्यावरण वन विभाग की ओर से इस अवसर पर वाद विवाद, स्लोगन लेखन, क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें वाद विवाद में रवि रोशन, स्लोगन में सोनी प्रवीण, क्विज में गोविंद नाथ मिश्रा व पेंटिंग में पंकज कुमार अव्वल रहे. इन्हें विभाग की ओर से शिल्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें