बिथान, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के सखवा चौक पर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. मृतक बनभौंरा गांव निवासी जीवनेश्वर यादव के पिता सिकंदर यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही रामसागर यादव, शिवनारायण, अनिल, आशा प्रसाद निराला, मिथिलेश यादव समेत आठ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
मृतक के पिता का कहना है कि गुरुवार की शाम जीवनेश्वर घर से मछली खरीदने के लिए सखवा चौक गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. सारी रात उसकी खोजबीन करते बीत गया. इसी क्रम में कुछ लोगों ने उसके पुत्र को सखवा में जख्मी होने की जानकारी दी. परिजनों ने वहां पहुंच कर घायल पुत्र को इलाज के लिए हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताया.
आरंभिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. जहां उसे ले जाने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि उसने दम तोड़ दिया. हसनपुर थानाध्यक्ष अमजद अली व बिथान थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी.