28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी के अपरहण की प्राथमिकी दर्ज

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के कापन तड़कुरबा गांव के निवासी लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कापन के राजेश कुमार, रामप्रीत महतो, सुनीता देवी सिंघिया बुजुर्ग उत्तर एवं मुनिया देवी एवं 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया. प्रार्थी ने अपने प्राथमिकी में बताया कि 13 वर्षीय छात्रा जो गांव कापन के ही स्कूल में 8वीं […]

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के कापन तड़कुरबा गांव के निवासी लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कापन के राजेश कुमार, रामप्रीत महतो, सुनीता देवी सिंघिया बुजुर्ग उत्तर एवं मुनिया देवी एवं 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया. प्रार्थी ने अपने प्राथमिकी में बताया कि 13 वर्षीय छात्रा जो गांव कापन के ही स्कूल में 8वीं वर्ग में पढ़ती है वह घर से बाहर दिनांक 8/10/14 को निकली जो आज तक घर नहीं लौटी. विदित हो कि अभियुक्त राजेश कुमार ने उक्त छात्रा पुत्री को कापन से ले जाकर अपने बहन के घर रखा. बाद में उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर कहीं बाहर ले गया. विदित हो कि प्रार्थी काफी सगे संबंधियों के यहां छात्रा की खोजबीन की. लेकिन पता नहीं चला. बाद में पता चला कि अभियुक्त राजेश कुमार अन्य अभियुक्त के साथ लेकर उनकी पुत्री का अपहरण कर गायब कर दिया. विदित हो कि घटना के समय थाना ने मामला नहीं लिया. इस कारण न्यायालय में मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला अपहरण का है इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें