नये उद्योग के लिये उपलबध नहीं भूखंड 2.5 कट्ठा जमीन के लिए 17 दावेदार प्रतिनिधि, समस्तीपुरउद्योग विकास का पैमाना होता है. इसके समक्ष आज भूमि की समस्या खड़ी हो गयी है. नये इकाई की स्थापना के लिये भूमि उपलब्ध नहीं हैं. वर्षों से लंबित नये औद्योगिक परिसर की स्थापना नहीं होने से आज इसे विकराल बना दिया है. भूखंड के अभाव मे व्यापारी उद्योग नहीं लगा रहे हंै. बियाडा के पास भूमि नहीं है. नये परिसर का मामला वर्षों से लंबित हैं. पुराने भूखंड खाली नहीं हैं. फिलवक्त बियाडा के पास मात्र 2.5 कट्ठा का एक पलॅाट ही खाली बचा है. इसके लिये 17 इकाई ने आवेदन दे रखा है. इसमें कई आवेदकों ने वर्षों पहले इसके लिये आवेदन दे रखे हैं. इसके बाद भी अभी तक आवंटन नहीं हुआ है. विगत वषोंर् मंे देवखाल चौर व चीनी मिल को लेकर परिसर विस्तार की बात चली थी. मामला ठंडे बस्ते मे चला गया. बियाडा ने हरपुर एलौथ स्थित अद्यौगिक परिसर मे विद्युत पर आधारित 83 स्ट्रीट लाइट लगायी है . इस पर 44 लाख रुपये की लागत आयी है. वहीं इस वित्तीय वर्ष मंे औद्योगिक कचरों के निकासी के लिये परिसर मंे नाला निर्माण के लिये योजना तैयार की जा रही है. बियाडा के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्रद्धानंद ठाकुर बताया की फिलहाल नये औद्योगिक परिसर की स्थापना की कोई योजना नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की उम्मीद धूमिल
नये उद्योग के लिये उपलबध नहीं भूखंड 2.5 कट्ठा जमीन के लिए 17 दावेदार प्रतिनिधि, समस्तीपुरउद्योग विकास का पैमाना होता है. इसके समक्ष आज भूमि की समस्या खड़ी हो गयी है. नये इकाई की स्थापना के लिये भूमि उपलब्ध नहीं हैं. वर्षों से लंबित नये औद्योगिक परिसर की स्थापना नहीं होने से आज इसे विकराल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement