ताजपुर. प्रखंड के ताजपुर पूसा पथ में वैनी ओपी के शाहपुर बघौनी में जर्जर सड़क के गड्ढे में पुआल लदे एक पिकअप मालवाहक ने पलटी मार दी. इससे गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण घंटांे यातायात बाधित रहा. जाम स्थल पर आक्रोशित ग्रामीण सड़क की जर्जर हालत के लिए सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही को जिम्मेवार करार देते हुए विरोध प्रकट कर रहे थे. साथ ही सड़क की सरकारी भूमि से अतिक्रमण खाली कराने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले साल भर से निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है परन्तु आज तक पूरा नहीं किया जा सका. फलत: जाम स्थल पर अतिक्रमण एवं जर्जर सड़क में गड्ढे के कारण अक्सर वाहन दुर्घटना होती रहती है. परन्तु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जात की सूचना पर वैनी ओपी अध्यक्ष राजीव रौशन ने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच जाम समर्थकों को समझाने बुझाने की काफी कोशिश की परन्तु आक्रोशित लोग मानने को राजी नहीं हुए. ग्रामीण जिला के पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. अंत में पीडब्लूडी के एसडीओ, ताजपुर सीओ भारत भूषण के जाम स्थल पर पहुंच सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारी को तलब कर लोगों के समक्ष अतिक्रमण खाली कराकर शीघ्र सड़क निर्माण शुरू कराने के आश्वासन दिलाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
पिकअप मालवाहक पलटा, ग्रामीणों ने की सड़क जाम
ताजपुर. प्रखंड के ताजपुर पूसा पथ में वैनी ओपी के शाहपुर बघौनी में जर्जर सड़क के गड्ढे में पुआल लदे एक पिकअप मालवाहक ने पलटी मार दी. इससे गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण घंटांे यातायात बाधित रहा. जाम स्थल पर आक्रोशित ग्रामीण सड़क की जर्जर हालत के लिए सड़क निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement