21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीओ निकासी कर एसएसए के खाते में डालेंगे राशि

15 से 31 दिसंबर तक बिहार शिक्षा सेवा के सभी पदाधिकारियों का अवकाश स्थगित डीपीओ एसएसए आज करेंगे बीइओ के साथ बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुर शिक्षा विभाग ने बैठक कर सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए योजनाओं की राशि ससमय निकासी कर छात्रों को लाभांवित करने का आदेश दिया है. बिहार शिक्षा परियोजना के […]

15 से 31 दिसंबर तक बिहार शिक्षा सेवा के सभी पदाधिकारियों का अवकाश स्थगित डीपीओ एसएसए आज करेंगे बीइओ के साथ बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुर शिक्षा विभाग ने बैठक कर सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए योजनाओं की राशि ससमय निकासी कर छात्रों को लाभांवित करने का आदेश दिया है. बिहार शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रमण कुमार पासवान ने बताया कि सीआरसी वाइज स्कूलों को 75 फीसदी उपस्थिति वाले छात्रो की सूची क्रमवाइज, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, छात्र का हस्ताक्षर के साथ जमा करने का निर्देश दिया है. वहीं सीआरसी इस सूची को प्रखंड में उपलब्ध करायेंगे. ताकि संबंधित डीडीओ बिहार सरकार से मिलने वाली राशि का निकासी कर सीधे विद्यालय के खाता में जमा करेंगे. साथ ही एसएसए की राशि भी डीडीओ के द्वारा निकासी की जायेगी. लेकिन, यह राशि डीडीओ एसएसए के खाते में डालेंगे. साथ ही एसएसए आरटीजीएस के माध्यम से विद्यालयों को राशि उपलब्ध करायेंगे. इधर, डीपीओ एसएसए नवल किशोर झा ने बताया कि सभी बीइओ के साथ मंगलवार को विशेष बैठक कचहरी रोड स्थित बीइपी सभागार में आयोजित की जायेगी. उन्होंने सभी संभाग प्रभारियों को भी ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इधर, शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन राजेंद्र राम ने डीइओ को पत्र भेज 15 से 31 दिसंबर तक बिहार शिक्षा सेवा के सभी पदाधिकारियों का अवकाश स्थगित कर दिया है. ताकि विद्यालयों में नामांकित छात्रों के बीच सुलभ तरीके से योजनाओं की राशि का वितरण हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें