24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांडों के निष्पादन तेजी लायें: एसपी

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सभी थानाध्यक्षों से कांडों के निष्पादन में तेजी लायें. ऐसा नहीं करने वाले थानाध्यक्षों व अनुसंधानकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वे रविवार को पुलिस केंद्र में आयोजित अपराध समीक्षा संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से ठंड के मौसम को देखते हुए विशेष रूप से […]

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सभी थानाध्यक्षों से कांडों के निष्पादन में तेजी लायें. ऐसा नहीं करने वाले थानाध्यक्षों व अनुसंधानकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वे रविवार को पुलिस केंद्र में आयोजित अपराध समीक्षा संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से ठंड के मौसम को देखते हुए विशेष रूप से एहतियात बरतने की भी हिदायत दी. मौके पर पुलिसकर्मियों पर चल रहे विभागीय कार्रवाई के मामलों का निबटारा भी किया गया. इस अवसर पर एएसपी आनंद कुमार,दलसिंहसराय डीएसपी पंकज कुमार, रोसड़ा डीएसपी गिरिन्द्र मोहन कुमार, पटोरी डीएसपी राजेंद्र सिंह समेत सभी थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक मौजूद थे. दुधपुरा व कोरबद्धा में ग्राम रक्षा दल का गठन पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि ठंड और कुहासे के मौसम को देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर ग्राम रक्षा दल की शुरुआत की गयी है. इसके तहत ग्रामीणों के सहयोग से मुफस्सिल थाना के दुधपुरा और कोरबद्धा गांव में ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया है. पुलिसकर्मी सीमित संसाधनों के बीच काम करते है. इसलिये जरूरी है कि अपराध नियंत्रण में आमलोग भी अपनी भागीदारी निभायें. उन्होंने आमलोगों से दुधपुरा और कोरबद्धा की तर्ज पर अपने यहां ग्राम रक्षा दल के गठन के लिये आगे आने की अपील भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें